राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता अनिल देशमुख ने सनसनीखेज दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुझे पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था। अनिल देशमुख के दावे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले नागपुर में जो हुआ उसकी बात करूं तो देशमुख मुश्किल में पड़ जाएंगे|
देशमुख को यह कहते हुए इस मुद्दे पर बात नहीं करने की सलाह दी गई है कि उनके पैर और गहरे में जाएंगे। उसके बाद अनिल देशमुख ने भी बावनकुले पर पलटवार किया है| पूर्व गृह मंत्री देशमुख ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा|
उन्होंने कहा कि “मैंने वर्धा सभा में कहा था कि अगर मैं ढाई साल पहले बस गया होता, तो मुझे गिरफ्तार नहीं किया जाता। मैंने समझौता नहीं किया। इसलिए मुझे ढाई साल पहले गिरफ्तार किया गया था। मैंने कहा था कि किसी भी पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है|
चंद्रशेखर बावनकुले ने जो कहा उसका संदर्भ नहीं जानते। जो इस विषय को जानते हैं, वे इसे ठीक से समझेंगे। चंद्रशेखर बावनकुले एक पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्हें दबाने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्हें जो कहना है कहने दीजिए। बावनकुले बताएं कि विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले क्या हुआ था| उन्हें खुलकर कहना चाहिए, मेरी उन्हें खुली चुनौती है।’
यह भी पढ़ें-
शिवसेना सत्ता संघर्ष: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को नियमित होगी सुनवाई !