फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने लिखा, “देवताओं के राजा यानी इंद्र को भी दुर्व्यवहार करने के बाद सजा मिलती है। वह केवल एक नेता हैं। जब उन्होंने मेरा घर तोड़ा, तो मुझे लगा कि उनके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे। एक महिला का अपमान करने वालों को भगवान सजा देते हैं। वह कभी नहीं उठेंगे।” अब” ,उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान कंगना के घर के एक हिस्से को मुंबई नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने तोड़ दिया था। उस वक्त भी कंगना ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा था, ‘आज मेरा घर तोड़ा गया है, कल तेरा घमंड टूटेगा|
कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता है, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 17, 2023
केंद्रीय चुनाव आयोग के एक फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है और ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है| इस बीच अभिनेता आरोह वेलांकर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी है| उन्होंने लिखा, “बधाई हो एकनाथ शिंदे…बालासाहेब आज खुश होंगे।” आरोह के ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है|
Congratulations @mieknathshinde !! बाळासाहेब पण खूष असतील आज…
— Aroh Welankar (@ArohWelankar) February 17, 2023
कंगना राणावत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द पर्दे पर आएगी! इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में विवादों के बीच रमेश बैस ने संभाली राज्यपाल की कमान