मशहूर गायक सोनू निगम पर चेंबूर में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला किया गया है। सिंगर के साथ-साथ उनके दोस्त रब्बानी मुस्तफा खान पर भी अटैक किया गया। वहीं रब्बानी मुस्तफा खान अस्पताल में भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि यहां सोनू निगम और उनके दोस्त पर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। सिंगर के बॉडीगार्ड के बीच-बचाव करने पर सोनू निगम तो सुरक्षित हैं, लेकिन उनके दोस्त को इस हमले में काफी चोट आई हैं।
सोनू निगम ने इस संबंध में चेंबूर पुलिस स्टेशन में आधी रात को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं चेंबूर में इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनकी टीम से बदसलूकी के मामले में कॉन्सर्ट के आयोजक की तरफ से भी अब ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है, “सोनू निगम स्वस्थ हैं। ऑर्गेनाइजेशन की टीम की ओर से हमने ऑफिशियली सोनू सर और उनकी टीम से अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है।
बता दें कि कुछ वक्त पहले सोनू निगम ने लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज को लेकर टिप्पणी की थी। सिंगर पर हुए हमले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि इवेंट के दौरान कुछ लोग सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने लगे और उसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।
ये भी देखें
देश की सबसे बड़ी थाली को मिला सोनू सूद का नाम, जानिए इसकी खासियत