पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के परिणाम आ चुके है। जिसमें बीजेपी को त्रिपुरा में स्पष्ट बहुमत मिल गया है। यहां बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में थी। जबकि नागालैंड में बीजेपी अपने सहयोगी पार्टी एनडीपीपी के साथ सरकार बनाएगी। हालांकि, सीएम चेहरा बदलने की कोई खबर नहीं है। वहीं, बीजेपी मेघालय में भी सरकार बनाने के लिए समीकरण बना रही है। खबर है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एनपीपी के कनरोड संगमा से मुलाक़ात की है। इस खबर की पुष्टि नहीं गई है। लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी मेघालय में भी सरकार बनाने को लेकर उत्सुक है।
मेघालय: वहीं मेघालय की बात करें तो यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इसी के साथ यहां सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। मेघालय में एनपीपी को 27 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी दो, टीएमसी 5 और अन्य के खाते में 25 सीटें गई हैं। खबर है कि सीएम संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने में मदद की मांग की है। बता दें कि यहां भी विधानसभा में कुल 60 सीटें और बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है।
“बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गर्व”: इधर पीएम मोदी ने त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की जीत पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है। त्रिपुरा में बीजेपी आगे भी विकास के लिए काम करती रहेगी। मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर गर्व है।
Assembly election2023: BJP के वोट शेयर में बढ़ा इजाफा,कांग्रेस हुई पस्त
Delhi liquor scam: कारोबारी अमनदीप पर शिकंजा,हुई दसवीं गिरफ्तारी
SC का सुप्रीम फैसला, CBI की तर्ज पर हो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति