महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है। पहले सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। मुंबई टीम ने इस मुकाबले में 143 रनों से जीत दर्ज की। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए जिसके बाद गुजरात टीम 64 रन ही बना सकी और 15.1 ओवर में उसकी पारी सिमट गई।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार 65 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की टीम को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला है। कप्तान हरमनप्रीत के अलावा हेली मैथ्यूज ने 47 रन, एमिलिया कर ने नाबाद 45 रन की पारी खेली थी। गुजरात की तरफ से स्नेह राणा ने दो विकेट हासिल किए थे। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने महिला प्रीमियर में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली, कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पहला अर्धशतक जड़ा और तो और 22 गेंदों पर फिफ्टी भी पूरी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना खाता खोले कप्तान बेथ मूनी आउट हो गईं। इसके बाद 1 रन के स्कोर पर हरलीन देओल के आउट होने से टीम को दूसरा झटका लगा। तीन के स्कोर पर एशली गार्डनर भी पवेलियन लौट गईं। तीनों बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाई थीं। पांच रन के स्कोर पर एस मेघना भी आउट हो गईं। वहीं मुंबई के लिए साइका इशाक ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
ये भी देखें
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत, महिला दर्शकों के लिए ये खास प्लानिंग