होलिका दहन के सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, और मीसा भर्ती सहित 14 आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा था। बता दें कि एक दिन पहले विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के सीबीआई लालू यादव के आवास पर पहुंच गई थी। अभी कुछ दिन पहले ही 24 जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली गई है। वहीं, हाल भी में लालू यादव विदेश से गुर्दा बदलवाकर सिंगापुर से आये हैं। सीबीआई चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में लालू के करीबी भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है। लालू यादव पर आरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए नियमों की अनदेखी कर भर्तियां की गई साथ ही बदले रिश्वत के रूप में जमीन का लेनदेन किया गया।
गौरतलब है कि सीबीआई ने 23 सितंबर 2021 में इस मामले की जांच शुरू की थी। जिसमें सामने आया था कि रेलवे में भर्ती को लेकर भारी पैमाने पर धांधली की गई है। इसके इस मामले 18 मार्च 2022 में केस किया गया था। इसमें लालू यादव, मीसा भारती ,राबड़ी देवी, हेमा यादव सही कई लोगों के नाम शामिल हैं। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे मंत्री रहते हुए नौकरी देने के बदले जमीन केप्लॉट लिए थे।
वहीं, इस कार्रवाई पर आरजेडी के नेता आपत्ति जताई है और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। बताते चले कि एक दिन पहले ही आठ विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। यह पत्र दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद आया है।
ये भी पढ़ें
‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में जख्मी हुए बिग बी, ब्लॉग में दी हादसे की जानकारी