प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार इलाहाबाद विश्वविद्यालय चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां के मुस्लिम हॉस्टल में ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। अब इस मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और फ़ोर्स तैनात थे। बता दें कि इस मामले में दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है जिसमें एक अरबाज और दूसरा उस्मान उर्फ़ विजय चौधरी बताया जा रहा है। उस्मान की पत्नी ने दावा किया है कि वे मुस्लिम हैं किसी अतीक को नहीं जानते।
गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर -36 में उमेश पाल की हत्या का प्लान बनाया गया। इस मामले में इस कमरा में रहने वाला एलएलबी का छात्र सदाकत खान के साथ अन्य आरोपियों ने प्लानिंग की थी। वर्तमान में सदाकत खान पुलिस की हिरासत में है और वह गाजीपुर का रहने वाला है।
जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के समय बमबारी लोगों में दहशत फैलाने के लिए की गई। इतना ही नहीं शूटर इस बात का ध्यान रखे हैं कि वे सीसीटीवी कैमरे में कैच न हों।बता दें कि 24 फरवरी को राजू पाल का मुख्य गवाह उमेश पाल को दिन दहाड़े अतीक अहमद के गुर्गो ने जमकर गोलियां बरसाई थी। इस घटना उमेश पाल के दो गनरों की भी मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद सीएम योगी ने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद से यूपी पुलिस लगातार इस मामले आरोपियों की धरपकड़ केलिए छापेमारी कर रही है।
इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें अतीक अहमद,उसकी पत्नी वहीं अन्य लोग भी शामिल हैं। अभी तक इस मामले में दो आरोपियों अरबाज और उस्मान उर्फ़ विजय चौधरी को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है। जबकि, बाकी पांच आरोपियों की तलाश तेज है। पुलिस की रडार पर अतीक अहमद का सबसे छोटा बेटा असद भी है। एक वीडियो में असद उमेश पाल पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर अतीक अहमद जैसा खौफ लोगों में भरना चाहता था। हालांकि, यूपी पुलिस की सक्रियता से उसके प्लानिंग मटियामेट हो गई है।
ये भी पढ़ें
इन चार जिलों में बारिश ने मचाई तबाही, 16 भेड़ों की मौत, फसलों को नुकसान