बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार तरह-तरह के विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार उन्हें इस तरह के बयानों के चलते थाने में भी पिटना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने शिर्डी के महान संत साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है| एक कार्यक्रम में शास्त्री से पूछा गया कि साईं बाबा की पूजा करनी चाहिए या नहीं? शास्त्री ने कहा, गीदड़ की खाल ओड़कर कोई शेर नहीं बनता। इस समय शास्त्री ने साईं बाबा को भगवान के प्रति सम्मान देने से इनकार कर दिया ।
जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री भागवत गीता का पाठ कर रहे थे। 1 अप्रैल को इस परायण का आखिरी दिन था। इस समय शास्त्री और एकत्रित लोगों के बीच चर्चा चल रही थी। उस वक्त जब एक शख्स ने शास्त्री से साईं बाबा के बारे में सवाल किया तो शास्त्री ने विवादित बयान दे दिया|
शास्त्री ने कहा कि हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को भगवान का पद नहीं दिया है| शंकराचार्य के मत का पालन करना अनिवार्य है। उनके मत का पालन करना प्रत्येक धर्मनिष्ठ व्यक्ति का कर्तव्य है। क्योंकि वह धर्म के प्रधानमंत्री हैं। किसी भी संत को भगवान का स्थान नहीं दिया जा सकता चाहे वह अपने धर्म का हो या दूसरे का।
“साईं बाबा संत हैं, भगवान नहीं”: शास्त्री ने कहा कि कोई भी संत तुलसीदास, सूरदास या कोई भी हो, वे केवल महापुरुष, युगपुरुष हैं, लेकिन वे भगवान नहीं हैं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। लेकिन मुझे यह भी कहना होगा कि गीदड़ की खाल पहन लेने से कोई शेर नहीं बन जाता। लोग भले ही इसे विवादित बयान कहें लेकिन यह कहना बहुत जरूरी है। हम साईं बाबा को संत कह सकते हैं, फकीर कह सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं।
यह भी पढ़ें-
राहुल के सावरकर वाले बयान पर विवाद के बाद NCP प्रमुख ने अपनी राय रखी