एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को एक झटके में हटाकर चहकने वाली चिड़िया की जगह भौकने वाला कुत्ता लोगो देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मस्क ने यह बदलाव बिना किसी जानकारी के किया। हालांकि, यह बदलाव केवल वेब वर्जन के लिए किया गया है,लेकिन पुराना वर्जन मोबाइल पर देखा जा सकता है। जिसमें चिड़िया का लोगो मौजूद है।
Dogecoin में जबरदस्त उछाल: ऐसे में सवाल उठता है कि मस्क ने ट्विटर के लोगो में बदलाव क्यों किया। तो बताया जा रहा है कि एलन मस्क की क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी होने की वजह से यह बदलाव किया गया है। दरअसल, मस्क कई मौकों पर उन्होंने डॉग के मीम्स शेयर करते रहे हैं। इसी तरह वे Dogecoin को प्रमोट करते हुए देखे गए हैं। दरअसल Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी है। ट्विटर बदलने के बाद Dogecoin में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। उसके वैल्यू में लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
जैसा वादा किया था”: वहीं, एलान मस्क ने लोगो चेंज करने के बाद एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने लिखा “जैसा वादा किया था” उसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जो 2022 का है। जिसमें वे एक यूजर्स से बातचीत किया है। यह स्क्रीनशॉट तब का है जब मस्क को ट्विटर ऑफर नहीं किया गया था। जिसमें ट्विटर यूजर्स कहा है कि आप ट्विटर को ख़रीदे और चिड़िया की जगह Doge लोगो को रिप्लेस करें।
Dogecoin एक प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी: गौरतलब है कि डोजेक़्वाइन एक प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी है। जिसे 2013 में बनाया गया था। सबसे मजेदार बात यह कि Dogecoin को Bitcoin का मजाक उड़ाने के लिए Belly Markus और Jackson palmer ने 2013 ने बनाया था। जिसमें Shiba Inu Dog की तस्वीर लगी हुई है। Dogecoin 2021 में चर्चा में आई, यह चर्चा मस्क के वजह से ही होने लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार मस्क इसके बारे में लगातार ट्विट करते थे, जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी में रूचि रखने वालों का इस ओर रुझान बड़ा।
ये भी पढ़ें
क्या कांग्रेस नेता जयराम ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का किया था समर्थन?