कोर्ट पुलिस के इस तर्क को मंजूरी दे चुकी है कि बार-बार पूछताछ के लिए गुजरात से यूपी लाने के झंझट से बचने के लिए उसे स्थायी तौर पर ्प्रयागराज में रखा जाएगा| उसकी रिमांड कॉपी जेल प्रशासन को सौंपी जा चुकी है| नैनी सेंट्रल जेल में अतीक के लिए कड़ी सुरक्षा वाली बैरक भी तय कर ली गई है| जहां हमेशा कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही हर पल निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी होंगे|
उधर, अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी दोबारा बरेली जेल से प्रयागराज लाए जाने की तैयारी हो रही है| माना जा रहा है कि उन सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है| गौरतलब है कि अतीक अहमद के बहनोई अखलाख के घर का वीडियो सामने आया है, जहां उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम आया था| इससे इन सभी के बीच साठगांठ के साफ संकेत मिलते हैं|
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद समेत 5 हत्यारोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं| यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और सबूतों को जोड़ने में जुटी है| अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी पुलिस का शिकंजा कसने के बाद से फरार है| शाइस्ता पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है|
ये भी देखे-
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी, मुंबई में एक गिरफ्तार