हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी में स्थित राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 20 मजदूर घायल है। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त इमारत में कई मजदूर सो रहे थे, यह सभी मलबे में दब गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। जेसीबी के जरिए इमारत के मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। घायल मजदूरों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि शिव शक्ति राइज मिल में करीब 200 मजदूर काम करते है, जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कुछ मजदूर काम पर थे और कुछ सो रहे थे, फिलहाल कितने मजदूर अभी दबे हुए उनकी संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। मौके पर मौजूद मजदूर भी हादसे से बहुत घबरा चुके है और वे भी कुछ सही जानकारी नही दे पा रहे है। तीन मंजिला इमारत गिरने से मिल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे है। तीन मंजिला इमारत में 157 मजदूर रहते थे। ऐसे में सवाल यह भी है क्या यह बिल्डिंग इतनी पुरानी हो चुकी थी, जो अपना भार ही सहन नहीं कर पाई। फिलहाल बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
डीसी अनीश यादव व SP शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे। SP शशांक सावन ने कहा कि घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
ये भी देखें