देश में एप्पल का पहला स्टोर आज मुंबई में खुल गया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एपल का पहला आधिकारिक स्टोर खुल चुका है। एप्पल के सीईओ टिम कुक इसके लिए कल ही भारत पहुंच गए थे और आज उन्होंने भारत में एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की। इस मौके पर टिम कुक ने मुंबई बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोलकर इसकी ओपनिंग की और उनके साथ एप्पल सैकड़ो फैंस और ऑफिशियल इस मौके पर मौजूद थे।
मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। आज 11 बजे से लोग यहां से खरीदारी करने के लिए पहले से ही इंतजार में थे। मुंबई के बाद अब दिल्ली की बारी है क्योंकि इंडिया का दूसरा एपल स्टोर 20 अप्रैल को साकेत में खुलेगा। एपल स्टोर के खुलने से अब कस्टमर्स को सीधे कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का फायदा मिलेगा। ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं।
मुंबई के एपल स्टोर की सटीक लोकेशन की बात करें तो ये जियो वर्ल्ड ड्राइव बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में मौजूद है। कंपनी ने इसकी टाइमिंग भी जारी की है। एपल स्टोर सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। मुंबई में एपल बीकेसी और दिल्ली में एपल साकेत के बाद एपल स्टोर की कुल संख्या 552 स्टोर पर पहुंच जाएगी। इनमें क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क विजिटर सेंटर भी शामिल है। पूरी दुनिया में आईफोन और दूसरे प्रॉडक्ट्स बेचने वाली कंपनी के 25 देशों में एपल स्टोर मौजूद हैं।
ये भी देखें
Corona virus Cases: पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज!