29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमक्राईमनामाप्रयागराज में फिर बमबाजी, अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर के...

प्रयागराज में फिर बमबाजी, अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर के पास हुई बमबाजी

बम फेंकने की घटना सीटीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की खबर सामने आई है। यह बम अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास फेंका गया है। शुरुआती जानकारी में वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के पुराना कटरा घर के पास कुछ युवक बम फेक कर वहां से भाग निकले। दहशत फैलाने के उद्देश्य से ये बमबाजी की गई है। वकील के घर के पास बम फेंके जाने की घटना से कोई हताहत नहीं है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बम फेंकने की घटना सीटीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। अब पुलिस ने इस सीसीटीवी के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पता किया कि हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ था। इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक वह छोटे पर बम से हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि यह हमला दयाशंकर मिश्र के घर के सामने गली में हुआ है. यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है।

वहीं इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मिश्रा उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और अशरफ के वकील थे। इस मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि अशरफ समेत सात अन्य लोग साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए थे।  बीते दिनों ही अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर भी बम और गोलीबारी से हमला किया गया था। इसी हमले में राजू पाल हत्यकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की जान चली गई थी। साथ ही उसके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। तब से ही अतीक अहमद लगातार मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ था। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने गुजरात की साबरमती और यूपी की बरेली जेल से इस हत्यकांड की साजिश रची थी।

ये भी देखें 

Atique Murder: अतीक-अशरफ हत्या का मामला पहुंचा SC,की यह मांग  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें