बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने बीते 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थीं। आत्महत्या के बाद अभिनेत्री के घर से छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, इस नोट को जिया खान द्वारा लिखित बताया गया था। उसके अनुसार जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। फिल्म निशब्द से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जिया खान को गुजरे 10 साल हो गए हैं।
इस मामले में 20 अप्रैल को सीबीआई के विशेष जज एएस सैयद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला अगली सुनवाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। अब जिया खान मामले पर आज यानि 28 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सीबीआई की विशेष अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाएगी।
दिवंगत अभिनेत्री की मां राबिया खान ने भी इस मामले में सूरज पंचोली पर आरोप लगाया था। वहीं बीते दिनों जब जिया खान की मां ने सीबीआई अदालत को बयान दिया तो उन्होंने कहा था कि सूरज जिया के साथ फिजिकल और मौखिक दोनों तरह से दुर्व्यवहार करता था। इसके बाद सूरज पंचोली को 10 जून 2013 को गिरफ्तार किया गया था और दो सप्ताह से ज्यादा समय तक हिरासत में बिताने के बाद उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
इस मामले की सुनवाई मार्च 2019 में शुरू हुई थी। वहीं दिसंबर 2015 में बॉलीवुड एक्टर और जिया खान के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर दायर चार्जशीट में, सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। बाद में, राबिया ने फिर से उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और मामले को अमेरिकी जांचकर्ताओं, एफबीआई को स्थानांतरित करने की मांग की क्योंकि जिया एक अमेरिकी नागरिक थीं। हालांकि हाईकोर्ट ने राबिया खान की इस याचिका को खारिज कर दिया था।
ये भी देखें
‘द केरल स्टोरी’ खोलेगी 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन का राज