32 C
Mumbai
Monday, January 5, 2026
होमदेश दुनियासूडान में IAF ने अंधेरे में उतारा एयरक्राफ्ट, 121 भारतीयों का रेस्क्यू

सूडान में IAF ने अंधेरे में उतारा एयरक्राफ्ट, 121 भारतीयों का रेस्क्यू

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया गया है।

Google News Follow

Related

गृह युद्ध की मार झेल रहा अफ्रीकी देश सूडान से भारतीयों को ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत रेस्क्यू किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) और भारतीय नौसेना अब तक 1360 नागरिकों को देश वापस ला चुकी है। इस बीचने सूडान में भारतीय वायुसेना ने हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। दरअसल भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को सूडान के सैय्यदना आर्मी एयरपोर्ट के रनवे पर बिना लाइट के हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा।

भारतीय वायुसेना के पायलटों ने खतरों से खेलते हुए रात में लैंडिग का फैसला लिया। इन जांबाजों ने नाइट लैंडिंग के लिए नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल किया और विमान को सफलता पूर्वक एक बेहद छोटी हवाई पट्टी पर लैंड करा लिया। इसके बाद यहां फंसे सभी 121 भारतीयों को लेकर यह विमान रात में ही रवाना हो गया। टेक ऑफ के लिए भी पायलटों ने नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल किया। बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है।

दरअसल, हिंसाग्रस्त सूडान की राजधानी खार्तूम से करीब 40 किमी दूर वाडी सैय्यिदना के पास 121 भारतीय फंसे हुए थे। यहां एक छोटी से हवाई पट्टी थी। 27 और 28 अप्रैल की रात को वायुसेना के सी-130 जे जैसे भारी भरकम विमान को इस ऑपरेशन में लगाया गया। बेहद छोटी हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की सुविधा भी नहीं थी। विजिबिलिटी कम होने के चलते वहां सी-130 जे जैसे विमान को लैंड कराना बेहद चुनौतीपूर्ण काम था। वहीं इससे पहले काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने में भी वायुसेना के जांबाज ऐसे सफलतापूर्वक अभियानों को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी देखें 

Operation Kaveri: कावेरी ही नहीं शक्ति स्वरूप इस ऑपरेशन से संकट में फंसे भारतीय निकले         

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,498फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें