केरल के मलप्पुरम में एक टूरिस्ट नाव पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की इस में चालीस लोग सवार थे। इसमें सबसे अधिक बच्चे सवार बताये जा रहे हैं। अभी कई लोगों के लापता होने की भी खबर है जिन्हें रेस्क्यू टीम खोजने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही हैं।
वहीं, इस घटना पर पीएम मोदी राष्ट्रपति और केरल सीएम पिनाराई विजय ने गहरा दुःख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि बीती रात यह घटना शाम सात बजे हुई थी। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम की मदद के लिए भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि हमारी 21 टीमें यहां पहुंची हैं और अब तक 22 शवों को बरामद किया गया है। पानी में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वहीं इस घटना के बाद राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ड ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। उन्होंने इस घटना के बाद उन्होंने आधी रात को अधिकारियों की बैठक भी लिए थे।हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अभी तक नाव में सवार लोगों के बारे में सटी जानकारी नहीं है। इसमें कितने लोग सवार हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें
अब शाइस्ता परवीन के दिन भी गिने चुने! अतीक की पत्नी माफिया घोषित
अब शाइस्ता परवीन के दिन भी गिने चुने! अतीक की पत्नी माफिया घोषित