27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनिया'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की सड़क हादसे...

‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की सड़क हादसे में मौत

महिला पुलिस अधिकारी जुनमोनी राभा 'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से मशहूर थीं।

Google News Follow

Related

असम पुलिस बल में कार्यरत विवादित महिला सब इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह घटना नागांव जिले में हुई।पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दर्ज इस ट्रक को जब्त कर लिया है और हादसे के बाद से चालक फरार है।

30 साल की जूनमोनी राभा को असम में ‘दबंग कॉप’ और ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जाना जाता था। वह कई विवादित घटनाओं के लिए जानी जाती थीं। हादसे के वक्त वह अपनी निजी कार में अकेली थी। वह पुलिस की वर्दी में भी नहीं थी। हादसा कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव में हुआ।

मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल जुनमोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि वह बिना पुलिस की वर्दी और बिना किसी पुलिस के साथ कहां जा रही थी। इस बारे में उसका परिवार भी कुछ नहीं कह सका।

जुनमोनी वर्तमान में मोरीकोलोंग पुलिस थाने के प्रभारी थे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सुर्खियों में थे। हालांकि, उन पर वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाया गया था। पिछले साल जून में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उन्हें अपने पूर्व प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि जूनमोनी को भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था। बाद में निलंबन वापस ले लिया गया और उसने सेवा फिर से शुरू कर दी। जनवरी 2022 में भाजपा विधायक अमित कुमार भुइया से टेलीफोन पर विवाद की नौबत आ गई। जूनमोनी ने अवैध इंजन से चलने वाली स्वदेशी नावों के खिलाफ कार्रवाई की थी। साथ ही कुछ नाविकों को भी गिरफ्तार किया गया है। और बिहपुरिया इलाके से भाजपा विधायक अमिय कुमार भुइयां के साथ उनकी टेलीफोनिक बातचीत लीक हो गई थी।

ये भी देखें 

Karnataka CM: सिद्धारमैया से क्यों पिछडे डीके शिवकुमार,क्या यह है वजह 

कर्नाटक के नए CM होंगे सिद्धारमैया, कल ले सकते हैं शपथ

शाइस्ता ने मुंबई गुजरात में खरीदी थी प्रॉपर्टी, काली कमाई को लगाया था ठिकाने     

धीरेन्द्र शास्त्री चटखदार ड्रेस और फैशनेबल पगड़ी क्यों पहनते है?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें