30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमन्यूज़ अपडेटडिप्टी CM तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मामला, अहमदाबाद कोर्ट में आज...

डिप्टी CM तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मामला, अहमदाबाद कोर्ट में आज सुनवाई

गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने दर्ज करवाया है मामला।

Google News Follow

Related

गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आज अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं इससे पहले 8 मई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने शिकायतकर्ता को सुबूतों के साथ कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। उनपर गुजरात के लोगों की भावना आहत करने का आरोप लगा है। जबकि आज की सुनवाई के बाद कोर्ट तय करेगा कि तेजस्वी यादव को समन भेजा जाए या नहीं।

वह बयान जिस पर तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज हुआ। दरअसल, बैंकों का पैसा लेकर भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटा दिया गया। जिसके बाद बजट सत्र के समय तेजस्वी यादव ने पटना में कहा था कि वर्तमान में जो हालात हैं उसे देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग होते हैं। उनको माफ भी कर दिया जाता है। सीएम ने जब गुजरातियों को ठग कहा था। इसके बाद गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने बयान पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था।

वहीं 21 मार्च को तेजस्वी यादव के खिलाफ IPC की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत मामला दर्ज करवाया था। हालांकि तेजस्वी ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने सभी गुजरातियों को ठग नहीं कहा। तेजस्वी ने कहा था- बैंक लोन दे देती है और पैसे लेकर विदेश फरार हो जाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उनको डराने की कोशिश की जा रही है। ये बातें उन्होंने आरजेडी दफ्तर में हुए मिलन समारोह में कही।​

हालांकि जाति को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तेजस्वी से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति के खिलाफ बयान देकर फंस चुके हैं। उन्होंने 2019 में कर्नाटक की चुनावी सभा में कहा था कि ‘सारे मोदी सरनेम वाले चोर होते हैं।’ इस बयान पर सूरत की अदालत में बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट ने इस पर कड़ा रुख दिखाया और राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई।

ये भी देखें 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक में CM और डिप्टी CM का शपथ ग्रहण आज, ये विधायक लेंगे मंत्रीपद की शपथ

फैसले के बाद कांग्रेस ने जारी की ये तस्वीरें, पर कहीं बगावत, तो कहीं है कलह      

सुंदर पिचाई का चेन्नई का पैतृक घर बिका,जाने कौन ख़रीदा    

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें