बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार आज से 10 दिनों तक यानी 7 जून तक गुजरात में सज रहा है। 10 दिनों तक गुजरात के 4 अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। सूरत से इसकी शुरुवात होगी। सूरत में दो दिन बागेश्वर बाबा का दरबार सजेगा। इस दौरान रोड शो भी किया जाएगा। ये कार्यक्रम शहर के लिंबायत के नीलगिरी मैदान पर आयोजित हो रहा है। आज शाम 5 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें 6 राज्यों के 2.5 लाख श्रद्धालुओं शामिल हुए है।
इसके बाद 29 और 30 मई को अहमदाबाद फिर 1 और 2 जून को राजकोट व 3 जून से 7 जून तक वडोदरा में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा। वहीं आज सुबह से ही फार्महाउस पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं उन्हे सुनने के लिए कल ही बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से सेंकड़ों भक्त पंडाल में पहुंच गए हैं।
लिंबायत के नीलगिरी मैदान पर आयोजित इस कथा की सुरक्षा में लगभग 1000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, वहीं पंडाल में 1000 वॉलेंटियरों को तैनात किया गया है। भक्तों की संख्या को देखते हुए पंडाल में 10 गेट बनाए गए हैं। हर गेट पर एक एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। पंडाल की सुरक्षा में 1 हजार सुरक्षाकर्मी और 500 बॉउंसर लगाए गए हैं। साथ ही यहां आने वाले सभी भक्तों के लिए पानी, टॉयलेट-बाथरूम की व्यवस्था, कूलर और पंखे का भी इंतजाम किया गया है।
ये भी देखें
ऐसा होगा संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम, सामने आया पूरा शेड्यूल
नए संसद भवन के उद्घाटन पर लांच होगा RS 75 का अनोखा सिक्का,जाने खूबियां
मोदी सरकार के 9 साल पूरे, दुनिया भर के इन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान!
इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने फिल्म निर्देशक को थमा दिया नोटिस