राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में 13 जगहों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई ओमती स्थित वकील ए उस्मानी के घर पर की गई। शनिवार सुबह दिल्ली और भोपाल के लगभग एक दर्जन आईपीएस अधिकारी और 200 पुलिसकर्मी की तम ने उस्मानी के घर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पिछले दिनों जबलपुर और भोपाल पकड़े गए “हिज्ब उत तहरीर” के सदस्यों के तार से जुड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में उस्मानी के घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में भी लिया गया। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है। एनआईए ने यहां सर्च वारंट के साथ छापा मारा था। वहीं शहर के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई। कहा जा रहा है कि पुलिस अफसरों ने उस्मानी के घर के आसपास के रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं दिल्ली से आई अधिकारियों की टीम उस्मानी के घरवालों से पूछताछ कर रही है। जबलपुर के खान क्लासेज एवं मकसूद कबाड़ी पर भी छापेमारी की गई।
बताया जा रहा है कि यहां से एनआईए अधिकारियों को कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किया गया है। वहीं घर के सभी सदस्यों के मोबाइल को एक जगह रखवा लिया गया है। जानकारी के अनुसार एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी फंडिंग और युवाओं को बरगलाने का भी मामला सामने आये है।
ये भी पढ़ें
नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए चेन्नई से रवाना हुए धर्मपुरम आदिनम
नागपुर के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, अंग प्रदर्शन वाले कपड़े पर नहीं मिलेगी एंट्री