हाल ही में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर एक बात कही थी। नसीरुद्दीन शाह ने किसी भी फिल्म का नाम लिए बगैर कहा था कि मुसलमानों से नफरत करना अब एक फैशन बन गया है और बड़ी चालाकी से लोगों के अंदर नफरत भरी जा रही है। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अब अभिनेता मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है।
एक्टर नसीरुद्दीन शाह के दिए गए बयान का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह अब बेहद कट्टर हो गए हैं और उनकी बातें घटिया हैं। मुकेश खन्ना ने आगे लिखा है, ‘अरे कोई सुरक्षित नहीं हैं तो वो 100 करोड़ हिंदू ही हैं।आप कट्टर बन चुके हैं, जो एक एक्टर को शोभा नहीं देता। ऐसा है तो शामिल हो जाइये लव जिहाद की टीम को प्रमोट करने वाली गैंग में।
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है ये मुझे नसीरुद्दीन शाह को देख कर पता चला। कहते हैं हिंदुस्तान में मुस्लिम सुरक्षित नहीं। साक्षी, श्रद्धा, अंकिता कांड, कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ के अलावा दिनदहाड़े एक दर्जी की गर्दन काटने की वीभत्स घटना के बाद भी आप कहने का दुस्सहास रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं।’
गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों का नाम लिए बिना मोदी सरकार पर निशाना साधा था। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि पढ़े-लिखे लोगों के दिमाग में मुस्लिमों के प्रति नफरत भरी जा रही है। एक्टर ने कहा था कि कुछ फिल्मों और शोज के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है, और एक नैरेटिव बनाया जा रहा है। जिसपर यूट्यूब पर अपने नए वीडियो में मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह को जवाब दिया है।
ये भी देखें
27 साल बाद भारत में होगा ‘मिस वर्ल्ड’ कॉम्पटीशन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी
फिल्म OMG 2 की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी, जो PM मोदी के हैं आंख-कान
नई मुसीबत में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले में चलेगा मुकदमा