विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। चार दिन का खेल होने के बाद भारतीय टीम जीत से 280 रन दूर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत है। भारत की तरफ से दो सबसे अच्छे बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद है। इन दोनों से ही भारतीय टीम को मैच जीतने की उम्मीद है। वहीं अगर भारतीय टीम यह मैच ड्रॉ भी करा लेती है तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी और टीम इंडिया 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित की। वहीं पहली पारी में मिली 173 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 444 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पहली पारी की अपेक्षा इस बार टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। मैच के चौथे दिन भारत ने शुभमन गिल (18), कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) के विकेट गंवा दिए।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे और विराट कोहली 44 व अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। भारत को इतिहास रचने के लिए 280 और रन बनाने होंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत से सात विकेट दूर है। अजिंक्य रहाणे ने 17 महीनों के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। वह इस मैच में काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। अजिंक्य रहाणे पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 129 गेंदों पर 89 रन बनाए थे।
हालांकि भारतीय टीम अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लेती तो न सिर्फ तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी, बल्कि इतिहास में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड भी हासिल कर लेगी। वहीं लंदन में आज सुबह से बादल छाए रहेंगे, बारिश की आशंका है। अगर बारिश के कारण खेल खराब होता है और मैच का फैसला रविवार को नहीं होता है सोमवार को रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में इंग्लैंड में ही जीती थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब भारत के पास इंग्लैंड में ही फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है।
ये भी देखें
नाबालिग पहलवान के पिता ने बदला बयान, कहा-नहीं हुआ मेरी बेटी का उत्पीड़न
बिपरजॉय के अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है!
एनसीपी में नई नियुक्तियों पर अजित पवार की प्रतिक्रिया; कहा, ”शरद पवार का…”