ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल आदिपुरुष 16 जून को 5 भाषाओं में रिलीज हुई थी। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी आलोचना हो रही है। हालांकि आदिपुरुष के वीएफएक्स और कुछ फनी डायलॉग को लेकर जमकर विवाद हो रहा है।
हालांकि विवादों के बाद भी वीकेंड पर फिल्म शानदार कमाई करने में कामयाब रही, लेकिन सोमवार के दिन फिल्म आदिपुरुष काफी पीछे रह गई है। ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया। फिल्म की कमाई में वीकेंड के मुकाबले 70 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
Sacnilk की रिपोर्ट्स के अर्ली ट्रेंड्स बताते हैं, आदिपुरुष ने सोमवार को सिर्फ 20 करोड़ की कमाई की है। रविवार के मुकाबले ये आंकड़ा 70 प्रतिशत कम है।’ आदिपुरुष के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रविवार को 69.10 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था। इस आंकड़े के साथ भारत में आदिपुरुष की कुल कमाई अब 241.10 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तीसरे दिन के आंकड़ों की बात करें तो दुनियाभर में आदिपुरुष ने 340 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
फिल्म आदिपुरुष का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में विवादों के कारण इतने भारी-भरकम बजट को निकाल पाना फिल्म के लिए मुश्किल हो सकता है। हालांकि फिल्म के सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई हो चुकी है। हालांकि अब देखना होगा कि आदिपुरुष अपनी दूसरे वीकेंड तक कितने करोड़ कमा पाती है। क्या फिल्म अपना प्रोफिट कमाने में कामयाब हो पाएगी?
ये भी देखें
4 दिन के अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, जानें किन मायनों में खास ये राजकीय यात्रा
Phone Export: मई में एपल से 10,000 करोड़ रुपए के आईफोन का निर्यात!
फिल्म आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या