अमेरिकी सांसदों में भी पीएम मोदी के प्रति दीवानगी देखने को मिला है। पीएम मोदी का करिश्मा सिर चढ़कर बोला। पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को सम्बोधित किया। जहां पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने के लिए अमेरिकी सांसद बेताब दिखाई दिए। और वे लाइन में लग कर पीएम मोदी का आटोग्राफ लिया। इतना ही नहीं सांसदों में सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई थी। पीएम मोदी भी किसी को निराश नहीं किया सभी के साथ तस्वीर खिचाई और सेल्फी ली। पीएम मोदी ने इस दौरान प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी के संयुक्त सत्र सम्बोधन पुस्तिका में भी हस्ताक्षर किया।
#WATCH | US Congressmen lined up to take autographs and selfies with Prime Minister Narendra Modi after his address to the joint sitting of the US Congress, earlier today. pic.twitter.com/wkPdacGjHN
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान लगभग अमेरिकी सांसदों ने 75 बार जमकर तालियां बजाई। अमेरिकी सांसद पीएम मोदी के बयान का स्वागत करते हुए ये तालियां बजाई। इतना ही नहीं 15 बार अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान ऐसे कई मौके आये जब मोदी -मोदी के नारे लगे। इस नारे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काफी तरक्की कर ली है। इसके साथ ही एक अन्य एआई यानी भारत अमेरिका के भी रिश्तों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
#WATCH | Amidst the love for Baseball, Cricket is also getting popular in the US. The American team is trying their best to qualify for the Cricket World Cup to be held in India later this year. I wish them good luck and success: PM Modi during the official State Dinner at The… pic.twitter.com/996i2fkdJx
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को लगभग एक घंटे संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका का लोकतंत्र सबसे पुराना है, जबकि भारत का लोकतंत्र सबसे बड़ा है। दोनों देशों की साझेदारी लोकत्नत्र के बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए बेहतर भविष्य और भविष्य के लिए बेहतर दुनिया के लिए यह बहुत अच्छा है। पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन युद्ध के बारे में बोलते हुए कहा कि ” यह युद्ध का युग नहीं है ,बल्कि संवाद और कूटनीति का समय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इसको रोकने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें
स्टेट डिनर में शामिल हुई मुकेश अंबानी, महिंद्रा सहित कई दिग्गज हस्तियां