27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियासीएम योगी ने अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बनवाए फ्लैट,...

सीएम योगी ने अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बनवाए फ्लैट, लाभार्थियों को सौंपी चाबी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 800 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

Google News Follow

Related

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से वापस ली गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी गरीबों को सौंपी। इस दौरान उन्होंने नए फ्लैट्स का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से बात भी किया। इस चाबी वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। प्रयागराज के लूकरगंज में बने इन फ्लैट का निर्माणकार्य का शुभारंभ भी दो साल पहले सीएम योगी ने किया था।

इसके अलावा 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन विकास योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल हैं।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चार उद्यमियों को सम्मानित भी किया।

ये फ्लैट करीब 5 करोड़ की लागत से 1731 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गरीबों के लिए  तैयार करवाए गए हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह का कहना है कि सीएम यहां  बनाए गए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के फ्लैट का पूरा मुआयना किया। उन्होंने  यहीं पर 25 लाभार्थियों को उनके आशियाने की चाबी दी। इसमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कहने के लिए ये 76 आवास हैं, लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि ये माफियाओं से मुक्त करवाकर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में माफियाओं का राज पूरी तरह से मिट्टी में मिल चुका है। उन्होंने कहा कि इसी जमीन पर कभी माफियाओं का अवैध कब्ज़ा हुआ करता था लेकिन आज यहां यह भव्य फ्लैट बने हुए हैं और इनमें गरीब और जरूरतमंद परिवार रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए खुद का आवास होना केवल एक सपना होता था। वह जिंदगीभर यह सपना देखते थे लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता था। लेकिन पीएम आवास योजना से उनका यह सपना अब पूरा हो रहा है। उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 6 साल पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों को पीएम आवास नहीं मिलते थे। लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार आने के बाद विकास और जनहित की तमाम योजनाएं तेज रफ़्तार से दौड़ने लगीं और हमने पिछले 6 वर्ष में लगभग 54 लाख आवास दिए हैं।

ये भी देखें 

मानसून सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव पेश कर सकती है मोदी सरकार!

गदर 2 का गाना ‘उड़ जा काले कावां’ हुआ रिलीज, दिखी सकीना और तारा सिंह की जोड़ी

पाकिस्तानी शख्स ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- I Love You मोदी साहब!

​शिंदे-फडणवीस सरकार की सालगिरह, गुमनाम लोग आए जनता के सामने!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें