भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 30 जून को डायमंड लीग 2023 में कमाल दिखाते हुए 87.66 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल होने के बाद उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में बेहतरीन वापसी की। नीरज का दूसरा थ्रो 83.52 मीटर का रहा जबकि तीसरा थ्रो उन्होंने 85.04 मीटर दूर फेंका। वहीं अंकतालिका में जर्मनी के जूलियन वीबर ने 86.20 मीटर की दूरी के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल कर रखा था।
नीरज चोपड़ा के लिए उनका चौथा थ्रो पूरी तरह से विफल रहा जिसमें वह फिर से फाउल कर बैठे। ऐसे में उनपर दबाव भी साफतौर पर दिख रहा था। हालांकि नीरज ने शानदार वापसी करते हुए अपने 5वें थ्रो को 87.66 मीटर की दूर फेंकने के साथ गोल्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।
इसके साथ ही नीरज चोपड़ा प्रथम स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वीबर अंत में 87.03 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह नीरज चोपड़ा के करियर का 8वां गोल्ड मेडल था। डायमंड लीग में इस साल उनका यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी नीरज ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।
ये भी देखें
समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के अंदर जलकर राख हो गए यात्री
केजरीवाल ने 3 जुलाई को अध्यादेश की कॉपी जलाने का कार्यक्रम किया रद्द
भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम बनीं ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर’
केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंचे,क्या बनेगी बात?