जम्मू कश्मीर में पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों को जॉइंट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया। जॉइंट ऑपरेशन में इंडियन आर्मी के स्पेशल फोर्स, नेशनल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11:30 बजे हुई थी। इसके बाद इलाके में निगरानी करने के लिए उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किया गया था।
आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी की गई। जिसमें चार आतंकियों को मारा गया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर का मौसम बिगड़ा हुआ है। इसके मद्देनजर पिछले हफ्ते अलर्ट जारी किया गया था कि आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ कर सकते हैं। इसके बाद से भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी थी। एलओसी से लेकर बॉर्डर तक अलर्ट जारी किया गया था। दरअसल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। आए दिन जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है।
ये भी देखें
अमेरिका ने पीएम मोदी को दिया वादा निभाया, लौटाई सदियों पुरानी 105 मूर्तियां
मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट के चलते एयर इंडिया फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
250 लड़कियों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर हुआ रिलीज