महाराष्ट्र के रायगढ़ की खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में आज एक बड़ा हादसा हुआ। जिस जगह हादसा हुआ, वह मोरबी बांध से छह किलोमीटर दूर है। इस हादसे की वजाह से जिसमें करीब 100 लोग फंसे हुए हैं। इस 30 से ज्यादा परिवारों के फंसे होने की आशंका है। अभी तक पांच शव बरामद हो चुके हैं और तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन स्थल पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी ली थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुंबई में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष में बचाव और राहत कार्यों का समन्वय कर रहे हैं। वहीं पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें प्रभावितों को सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
रायगढ़ के जिलाधिकारी योगेश महासे ने बताया कि घटना मध्य रात्रि की है। एक टीम, जिसमें सब डिविजनल ऑफिसर और तहसीलदार शामिल हैं, घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि भूस्खलन जिस जगह हुआ, वहां पहुंचने के लिए दो घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण है। वहीं जिला प्रशासन ने एनजीओ से अपील की है कि वह एनडीआरएफ की मदद के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा किया जा सके। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार को रायगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। घटना के बाद रायगढ़ पुलिस ने एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया। पुलिस ने बताया कि अब तक उन्होंने 30 लोगों को मौके से बचाया है लेकिन कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर घटना की जानकारी ली है।
ये भी देखें
पाकिस्तान वापस भेजी जायेगी सीमा हैदर?,यूपी स्पेशल डीजी का बड़ा बयान
भोजपुरी गानों में छाई सीमा-सचिन की लव स्टोरी, यूट्यूब पर हो रहा वायरल
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत, मिली जमानत
उत्तराखंड: चमोली में बड़ा हादसा, फटा ट्रांसफार्मर, करंट लगने से 15 की मौत