महाराष्ट्र की राजनीति में शिंदे-फडणवीस सरकार में अजित पवार समेत 9 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके चलते एनसीपी में दो फाड़ हो गई है| अजित पवार के साथ बागी विधायक सहमति बनाने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन, अजित पवार और अन्य नेता शरद पवार को मनाने में नाकाम रहे हैं| इसी तरह अजित पवार ने कहा है कि राजनीति में मुझे किसी ने कुछ नहीं सिखाया|
अजित पवार से एक इंटरव्यू में बचपन, शिक्षा, शादी, परिवार, राजनीति जैसे कई विषयों पर टिप्पणी की है। बचपन में शरद पवार से कैसे थे रिश्ते? शरद पवार ने राजनीति में क्या-क्या चीजें देखकर सीखीं या सिखाईं? इस पर अजित पवार ने टिप्पणी की है|अजित पवार ने कहा, ”राजनीति में मुझे किसी ने कुछ नहीं सिखाया| मुझे किसी ने नहीं बताया कि भाषण कैसे देना है। राजनीति में सफल होने के लिए विभिन्न वक्ता क्या सुझाव देते हैं? उनके सोचने का तरीका क्या है? कौन सा बयान लोगों को आपसे नफरत करने पर मजबूर कर देगा? मीटिंग कैसे जीतें? हमने ऐसी चीजें देखीं|’ हमने इससे सीखा।”