24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाकूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत, पार्क प्रशासन ने लिया बड़ा...

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत, पार्क प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अब तक कुल आठ चीतों की मौत हो गई है।

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लगातार हो रही चीतों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब तक कुल आठ चीतों की मौत हो गई है। कुछ विशेषज्ञ इन मौतों का कारण चीतों को लगाए घटिया रेडियो कॉलर को मानते हैं। इसलिए कूनो नेशनल पार्क में चीतों का रेडियो कॉलर हटा दिया गया है।

आशंका है कि बारिश की वजह से रेडियो कॉलर चीतों को नुकसान पहुंचा रहा था। इन बिग कैट्स को गंभीर इन्फेक्शन होने लगे थे। वहीं रविवार को वाइल्डलाइफ अधिकारियों ने बताया कि छह चीतों – पावक, आशा, धीरा, पवन, गौरव और शौर्य का रेडियो कॉलर निकाल दिया गया है। उनके स्वास्थ्य की भी जांच की गई और वे फिट हैं।

साउथ अफ्रीका के चीता एक्सपर्ट ने पुष्टि की है कि चीतों को इन्फेक्शन इसी रेडियो कॉलर की वजह से हुआ। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व चीफ वाइल्डलाइफ वार्डेन जेएस चौहान ने भी आशंका जताई थी कि चीतों की मौत इन्फेक्शन की वजह से ही हुई। वैसे तो रेडियो कॉलर आमतौर पर जंगली जानवरों की ट्रैकिंग के लिए लगाए जाते हैं लेकिन अधिकारी ने बताया कि कूनो चीतों को लगाए गए रेडियो कॉलर में डिजाइन की समस्या हो सकती है, जिसे दुरुस्त किया जाएगा।

नामीबिया से लाए गए गौरव और शौर्य गंभीर संक्रमण का शिकार हो गए थे। उनके लिए दवाईयां स्टॉक की गई हैं। समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है और उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इसके साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि चीतों में फिर से इस तरह के इन्फेक्शन न हों। चीता प्रोजेक्ट के तहत भारत में चीते की आबादी फिर से स्थापित करने के लिए नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे।

ये भी देखें 

मणिपुर यौन हिंसा मामले में पुलिस को मिला बड़ा सबूत, मिला वीडियो रिकॉर्डिंग वाला फोन

 संघ के प्रमुख ने कहा, “कुछ लोग काम नहीं कर रहे, इसलिए सबकुछ ठीक ठाक ”      

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म में हुए कई बदलाव

बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें