सीमा हैदर और सचिन मीणा को एक बार फिर एटीएस ने पूछताछ के लिए उठा के गई। पिछले दिनों से बीमार चल रहे सीमा हैदर और सचिन मीणा को उनके घर पर ग्लूकोज चढ़ाया गया था। अब तबीयत में सुधार होने के बाद एक बार फिर एटीएस और आईबी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि जिस तरह सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई है,उसकी बातों पर खुफिया एजेंसियों को विश्वास नहीं हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी जांच एजेंसियों ने दोनों से पूछताछ की थी। इस दौरान यह भी बताया गया कि सीमा हैदर और उसके बच्चों को जान का खतरा है। इसके बाद उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया था। हालांकि बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। अब एक बार फिर सीमा और सचिन से पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इससे पहले सीमा हैदर से पूछताछ में यह सामने आया था कि उसका भाई पाकिस्तानी आर्मी में है।
बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा का पबजी खेलते हुए प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों नेपाल में मिले भी। इसके बाद सीमा हैदर वापस पाकिस्तान चली गई जबकि सचिन मीणा वापस भारत आ गया। इसके कुछ समय बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई। जहां उसके इस तरह भारत आने पर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है और उससे पूछताछकी जा रही है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी का विपक्ष के “इंडिया” पर वार, ईस्ट इंडिया और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया
गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड: हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और अरुणा चड्डा बरी