भीमा पाटस सहकारी चीनी फैक्ट्री गड़बड़ी मामले में सरकार ने विधायक राहुल कूल को क्लीन चिट दे दी है| शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने राहुल कूल पर 500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का आरोप लगाया था| उस संबंध में कूल को आज (28 जुलाई) क्लीन चिट मिल गई है। इस पर अब विधायक राहुल कूल ने प्रतिक्रिया दी है| राहुल कूल ने कहा, ये सभी राजनीतिक आरोप थे, इनमें कोई सच्चाई नहीं थी| मैंने पहले भी यही कहा है और आज भी यही कहूंगा|
विधायक राहुल कूल ने कहा, इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है| उन्हें (संजय राउत) नहीं पता कि सच क्या है| मुझ पर आरोप लगने के तीन दिन बाद मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सबकी शंकाएं दूर कीं| ऐसी पूछताछ पहले भी हो चुकी है| इसमें कोई सच्चाई नहीं है| इस पूछताछ से न तो कुछ निकला है और न ही कुछ निकलेगा, जब इसके विपरीत आरोप लगाया गया तो मेरे विधानसभा क्षेत्र के आम किसानों ने विरोध मार्च निकाला|
राहुल कूल ने कहा, संजय राउत ने अब तक जितने भी आरोप लगाए हैं, उनमें से कोई भी सच साबित नहीं हुआ है| उन्होंने एक बार कहा था कि गुवाहाटी से 40 शव आएंगे, क्या ऐसा हुआ? इसलिए इन्हें ज्यादा गंभीरता से न लें| जनता ने मुझे दो बार चुना है, यह जनता की क्लीन चिट है।’
इस बीच राहुल कूल को क्लीन चिट दिए जाने के बाद सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है| संजय राउत ने कहा, यह सरकार क्लीनचीट फैक्ट्री है| किसान भीमा पाटस सहकारी चीनी फैक्ट्री के सदस्य हैं। किसानों से 500 करोड़ रुपये लूटे गए हैं|ऑडिटरों को क्लीन चिट देते हुए कल हमारी सरकार आने पर कार्रवाई करेंगे|”
यह भी पढ़ें-
बालासाहेब थोराट की सरकार से मांग “संभाजी भिड़े की व्यवस्था की जाए और…”!