हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी उतनी ही आक्रामक प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है| इसलिए गाजा पट्टी और सीमा क्षेत्र में चल रहा इजरायल-हमास युद्ध उग्र होता नजर आ रहा है|एक तरफ जहां इजरायली धरती पर हमास आतंकियों द्वारा नागरिकों पर अत्याचार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला कर हमास के बेस को तबाह करना शुरू कर दिया है|’हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वो करेंगे’ इजराइल ने कड़ा रुख अपनाया है तो अब अमेरिकी युद्धपोत भी युद्ध के मैदान की ओर बढ़ने लगे हैं| तो अब कहा जा रहा है कि ये लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है|
शनिवार सुबह गाजा पट्टी से इजरायल में बड़ी संख्या में रॉकेट दागे गए| इजरायली सरकार की जानकारी के मुताबिक, इन रॉकेटों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा है। इस हमले में सैकड़ों इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है| इसके बाद हमास के आतंकी सीमा क्षेत्र से घुस आए और इजरायली नागरिकों को मारना शुरू कर दिया| कई महिलाओं को बंधक बना लिया गया| हमास की ओर से समुद्र के रास्ते भी हमले की आशंका है| इसके बाद इजरायल ने भी गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं|
जो बाइडेन मदद के लिए तैयार!: एक अनुमान के मुताबिक, हमले में अब तक 600 से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए हैं और 2,000 से अधिक घायल हुए हैं। हालात बिगड़ते देख अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया है| व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति ने इजरायल पर हमास के भयानक हमलों के मद्देनजर इजरायल को अतिरिक्त सहायता का आदेश दिया है।” बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि जो बिडेन और कमला हैरिस को सुरक्षा अधिकारियों ने इजरायल की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
अमेरिका ने इजराइल का अनुरोध स्वीकार किया!: इस बीच, रविवार को अमेरिकी रक्षा सचिव एंथनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका इजरायल के अतिरिक्त सैन्य सहायता के अनुरोध पर गंभीरता से विचार कर रहा है| उसके बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिकी युद्धपोत इजरायल के तट की ओर रवाना हो गए हैं. तो, एक ओर, इजरायली सेना, एक ओर जहां वायुसेना गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिकी युद्धपोत भूमध्य सागर से गाजा पट्टी पर हमला करेंगे|
यह भी पढ़ें-
‘इजरायल-फिलिस्तीन’युद्ध: शोक मनाने वालों को बताया ‘पाखंडी’; स्वरा भास्कर ने किया पोस्ट?