इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग में फंसे 212 भारतीयों को विशेष विमान लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा। भारत सरकार द्वारा चलाये गए ऑपरेशन अजय के तहत विशेष चार्टर्ड से भारतीय नागरिक दिल्ली पहुंचे। सभी के चेहरे पर संगीनों के साए से निकलकर वतन वापसी की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी। उन्होंने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
भारत लौटने पर एक लड़की ने बातचीत में बताया कि हमले के दिन से ही भारत सरकार सक्रिय हो गई थी। हम लोगों के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि हमारी देश वापसी बहुत ही सुरक्षित तरीके से हुई है। इतना ही नहीं भारत सरकार ने लगातार संपर्क में थी और इस हालात में मदद मिलती रही। एक अन्य शख्स ने कहा कि इजरायल में हालात बिगड़ने के बाद से ही भारत सरकार एक्टिव हो गई थी। साथ ही भारत सरकार द्वारा हर मदद मुहैया कराई जा रही थी। शख्स ने ऑपरेशन अजय की सराहना की।
शिवसेना की दशहरा को लेकर अयोध्या पॉल ने की ‘एकनाथ मामा’ की आलोचना!
Pune World Cup 2023: नहीं मिल रहे पुणे मैच के टिकट,आखिरकार रोहित पवार ने कहा..!