लगातार यह बात सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के खात्मे के लिए एनकाउंटर अभियान चला रही है|अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अब तक हुए एनकाउंटर के आंकड़ों का ऐलान किया है| अतीक मोहम्मद के बेटे असद मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया| उसके बाद भी उत्तर प्रदेश में लगातार एनकाउंटर होते रहे|
VIDEO | "Our government has zero-tolerance policy towards crime and criminals. 190 criminals have been shot dead in police encounters in the state from March 2017 to September 2023 and 16 policemen were martyred," says UP CM @myogiadityanath addressing the Police Commemoration… pic.twitter.com/xo6pe8Rq6E
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2023
“हमारी सरकार ने अपराधियों के प्रति शून्य-संवेदनशीलता की नीति लागू की है। मार्च 2017 से सितंबर 2023 तक छह वर्षों में हमने 190 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 5 हजार 591 अपराधी घायल हुए हैं| इस मुठभेड़ में 16 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं| इसलिए, 1478 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं”, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया। वह पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर लखनऊ में बोल रहे थे|
योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए एनकाउंटर देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं| विकास दुबे एनकाउंटर मामला सबसे चर्चित रहा| विकास दुबे भागने ही वाला था कि पुलिस ने उसे मार गिराया| तो वहीं कुख्यात गैंगस्टर अतीक मोहम्मद के बेटे असद मोहम्मद को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया| इसके अलावा, पुलिस हिरासत में हमलावरों के हमले में अतीक और उनके भाई की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें-
मोइत्रा के “काले कारनामे” पर TMC की चुप्पी, विवादों से है पुराना नाता