कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई है। इस फैसले से भारतीय विदेश मंत्रालय को बड़ा झटका लगा है|कतर की अदालत ने यह फैसला सुनाया है|इन पूर्व अधिकारियों के परिवार उनकी रिहाई की उम्मीद कर रहे थे|अब ये देखना अहम होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है|
इन आठ लोगों को कतर की खुफिया एजेंसी एसएसबी ने 30 अगस्त को हिरासत में लिया था। दोहा स्थित भारतीय दूतावास को सितंबर में उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई थी। इन अधिकारियों के परिवारों ने भारत सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की अपील की,लेकिन अब इन सभी को मौत की सजा सुनाई गई है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे पर ठाकरे गुट का हमला; कहा, “एक डर से…”!