30 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमदेश दुनिया"छत्तीसगढ़ की बेटी" से किया वादा PM मोदी ने निभाया, लिखी चिट्टी ...

“छत्तीसगढ़ की बेटी” से किया वादा PM मोदी ने निभाया, लिखी चिट्टी     

गुरुवार को पीएम मोदी ने आकांक्षा नामक लड़की से वादा किया था कि दिल्ली पहुंचने पर उसे चिट्टी लिखेंगे।

Google News Follow

Related

पीएम मोदी ने “छत्तीसगढ़ की बेटी” से किया अपना वादा निभाया। गुरुवार को पीएम मोदी ने आकांक्षा नामक लड़की से वादा किया था कि दिल्ली पहुंचने पर उसे चिट्टी लिखेंगे। अब पीएम मोदी ने आकांक्षा से किया वादा निभाया है। आकांक्षा गुरुवार को पीएम मोदी की रैली में उनका स्केच लेकर बहुत समय तक खड़ी रही। इसके बाद, पीएम मोदी ने आकांक्षा स्केच पर अपना पता लिखने को भी कहा था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चिट्टी में छत्तीसगढ़ के लोगों का भी जिक्र किया है।

pm narendra modi fulfilled his promise to daughter of chhattisgarh wrote letter ghn
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को हुई रैली में पीएम नरेंद्र मोदी  जब रैली को संबोधित कर रहे थे तो, उसी समय आकांक्षा बहुत देर तक पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी रही। जब पीएम मोदी की आकांक्षा पर नजर पड़ी तो उन्होंने उस पर खूब प्यार लुटाया और सुरक्षाकर्मियों से स्केच लेने को कहा था। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आकांक्षा से स्केच पर अपना पता लिखने को भी कहा था। साथ ही उन्होंने उसे चिट्टी भी लिखने का वादा किया था। अब पीएम मोदी ने शनिवार को आना वादा निभाते हुए आकांक्षा को चिट्टी लिखा है।
इस पत्र में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में मिले प्यार का भी जिक्र किया है। साथ ही पीएम मोदी ने आकांक्षा को आशीर्वाद दिया है और उसके कार्यों की तारीफ़ की है। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा था कि ” बेटी तुम्हारी तस्वीर देखी है, इतना बढ़िया  काम करके लाई हो, मै तुम्हे आशीर्वाद देता हूं। लेकिन बेटी कब तक खड़ी रहोगी, थक जाओगी  बैठ जाओ।” इसके बाद पीएम मोदी ने अपने सुरक्षा कर्मियों से स्केच लेने को कहा था।
ये भी पढ़ें         

 

24 दिसंबर या 2 जनवरी, मनोज जरांगे ने सरकार को कौन सा समय दिया है? उदय सामंत ने कहा..!

Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव को सियासी झटका, कांग्रेस के प्रति बढ़ेगी नाराजगी?

Israel-Hamas War: 20 साल का भारतीय मूल का जवान शहीद !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें