24 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमराजनीतिAAP नेता ने एक बार फिर मंदिर पर दिया विवादित बयान, BJP...

AAP नेता ने एक बार फिर मंदिर पर दिया विवादित बयान, BJP का पलटवार    

वह दलितों को मंदिर नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वहां महिलाओं की इज्जत लूटी जाती है, क़त्ल किया जाता है।

Google News Follow

Related

आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल का विवादों से पुराना नाता है। उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि दलितों को मंदिर नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा भी कह रहे हैं कि वे ऐसी जगह न जाए जहां बहन बेटियों की इज्जत लूटी जाए। वहीं, बीजेपी राजेंद्र पाल के बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल से उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है। इससे पहले भी पाल विवादित बयान देकर आप की किरकिरी करा चुके हैं। जिसकी वजह से उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें सुना जा सकता है जिसमें वह दलितों को मंदिर नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वहां महिलाओं की इज्जत लूटी जाती है, क़त्ल किया जाता है। आप लोग ऐसी चीजों में विश्वास न करें जिससे आप सभी का नुकसान हो। मंदिर जाने से हमारे लोगों की हत्या होती है, मंदिर जाने पर या मूर्ति छूने पर उनकी हत्या कर दी जाती है। ऐसे स्थानों पर क्यों जाते हैं जहां आप का अपमान किया जाता हो। जहां आपकी बहन बेटी की इज्जत लूटी जाती है, जहां आपका कत्ल किया जाता है। आप ऐसे स्थानों पर जाना बंद करो।

हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि राजेंद्र पाल गौतम किस संदर्भ में यह बात कर रहें हैं और यह वीडियो कहां का है। इस संबंध में आप नेता राजेंद्र पाल या पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया या सफाई नहीं है। वैसे आप नेता ने इससे पहले भी विवादित बयान देकर केजरीवाल सरकार की फजीहत करा चुके है। पिछले साल अक्टूबर माह में उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को राम और कृष्ण की पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई थी। जिसका वीडियो सामने आने के बाद विवाद छिड़ गया था। इसके बाद विवाद गहराने के बाद केजरीवाल ने मंत्री पद से हटा दिया था। बावजूद इसके पाल लगातार विवादित बयान देते रहते थे।
वहीं, बीजेपी ने इस मामले पर पलटवार किया है। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने  कहा है कि देश में राम मंदिर को लेकर उत्साह है ,जबकि केजरीवाल के नेता राजेंद्र पाल  हिन्दू धर्म को अपमानित कर रहे हैं जिससे पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि मुझे आज तक यह समझ में आया की केजरीवाल  और आप को राम मंदिर बनने से क्यों तकलीफ हो रही है। वे बार बार हिन्दुओं को अपमानित क्यों कर रहे हैं ?
ये भी पढ़ें 

 

भगवान राम की बाल रूप प्रतिमा तैयार, जाने कितनी है मूर्ति की ऊंचाई ?     

भगवान राम की बाल रूप प्रतिमा तैयार, जाने कितनी है मूर्ति की ऊंचाई ?     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘एक राष्ट्र, एक पहचान पत्र’, छात्रों के लिए बनेगा अपार कार्ड​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,291फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें