25 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमधर्म संस्कृतिरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ही दिन मां बनना चाहती हैं महिलाएं,...

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ही दिन मां बनना चाहती हैं महिलाएं, जानें कारण!      

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड है।

Google News Follow

Related

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने डाक्टरों से अनुरोध किया है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही हो। गर्भवती महिलाओं के इस डिमांड से अस्पताल के डॉक्टरों के हाथ पांव फुले हुए हैं। महिलाओं का कहना है कि डिलीवरी डेट पहले को या बाद में लेकिन उनकी डिलीवरी 22 जनवरी  के पावन अवसर पर ही होनी चाहिए।   

दरअसल, यह डिमांड एक दो गर्भवती महिला या परिवार ने नहीं किया है, बल्कि बड़ी संख्या में ऐसी मांग की है। जिसे पूरा करना डॉक्टरों के बस की बात नहीं है। हालांकि जिन महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल होनी है। उनकी यह डिमांड पूरी नहीं की जा सकती है, लेकिन जिन महिलाओं की डिलीवरी ऑपरेशन के द्वारा की जानी है। उनकी की जा सकती है, डिलीवरी का समय नजदीक होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिन महिलाओं की डिलीवरी 22 जनवरी के आसपास हैं उन महिलाओं ने डॉक्टर 22 तारीख को डिलीवरी कराने गुजारिश कर रहीं है। 

रिपोर्ट के अनुसार जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज( गणेश शंकर विद्यार्थी  मेमोरियल मेडिकल कॉलेज) की प्रसूति व स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डाक्टर सीमा द्विवेदी के अनुसार, जिन महिलाओं की इसी माह डिलीवरी हैं,उन महिलाओं ने उनसे अनुरोध किया है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही कराई जाए। ऐसी 15 महिलाओं ने डिमांड कर रखी है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर एक दिन 14 से 15 ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कराई जाती है। लेकिन, इस बार 22 जनवरी को एक दिन में 30 डिलीवरी कराने की व्यवस्था की गई है।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसा मामला केवल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ही सामने नहीं आया बल्कि शहर के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसी ही स्थिति है। कई गर्भवती महिलाओं का कहना है कि कई वर्षों से राम मंदिर का इन्तजार था। जब यह शुभ घडी आई तो हम चाहते है कि 22 जनवरी को ही हमारी डिलीवरी हो।   

डाक्टर द्विवेदी का कहना है कि बच्चों के जन्म में समय और मुहूर्त का बहुत बड़ा रोल होता है। कहा जाता है कि बच्चे के दिन और समय उसका भविष्य तय होता है। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसका मुहूर्त समय है 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड है। कहा जा सकता है कि यह मुहूर्त मात्र 84 सेकेंड का है। इस  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 8000 लोगों आमंत्रित किया गया है। 

 ये भी पढ़ें 

मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह न्योता

बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल! ED अधिकारियों पर हमला, गाड़ियां तोड़ी

कांग्रेस विधायक सहित इनेलो नेता पर छापा: मिला कुबेर का खजाना, जाने सबकुछ!  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,298फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें