22 जनवरी को अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है|रामलला आ रहे हैं तो पूरे देश में खुशी का माहौल है| 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है|कपिल सिब्बल को दिए एक इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने राम का भजन गाया है|यहां एक बात स्पष्ट है कि अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की स्थिति कालनेमि जैसी है| राम काज में बाधा उत्पन्न करने के लिए उसने भी राम नाम का जप कर हनुमान जी को प्रभावित किया था|
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राम का भजन गाया है| इस भजन का नाम है मेरे राम… कपिल सिब्बल ने फारूक अब्दुल्ला का इंटरव्यू लिया| इसमें उन्होंने ये भजन कहा है| सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो की चर्चा हो रही है|
फारूक अब्दुल्ला ने धारा 370 पर क्या कहा?: 1927 में महाराज हरि सिंह कानून लाए थे| उस समय भारत पाकिस्तान नहीं था| 1927 में उन्होंने क़ानून में कहा था कि कश्मीर के बाहर कोई भी ज़मीन का सौदा नहीं करेगा और केवल कश्मीरी युवाओं को ही नौकरियां मिलेंगी। अनुच्छेद 370 में भी यही बातें थीं, लेकिन कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र सरकार ने इस धारा को रद्द कर दिया है| अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि हमें हमारा अधिकार नहीं दिया गया है|
मानवतावादी थे वाजपेयी: मैंने वाजपेयी के समय में काम किया है। उनमें मानवता थी| वाजपेयी ने एक बार मुझसे कहा था कि भारत तभी प्रगति कर सकता है, जब सभी धर्म एकजुट हों। आज भारत ही धर्मों में बंटा हुआ है। लेकिन भारत एक ऐसा देश है जो हम सभी का है। वाजपेयी पाकिस्तान भी गये थे|
उन्होंने नवाज शरीफ से विवाद सुलझाने की अपील की| कपिल सिब्बल ने ये बयान ‘द वायर’ के लिए फारूक अब्दुल्ला को दिए इंटरव्यू में दिया है| इतना ही नहीं इसी इंटरव्यू में उन्होंने राम का भजन भी गाया है|
यह भी पढ़ें-
राम क्षत्रिय थे या नहीं? कोई जवाब नहीं देता, जितेंद्र आव्हाड कहते हैं…!