26 C
Mumbai
Saturday, November 30, 2024
होमदेश दुनियाभारत रत्न: लालकृष्ण आडवाणी हुए भावुक, हाथ जोड़ किया अभिवादन

भारत रत्न: लालकृष्ण आडवाणी हुए भावुक, हाथ जोड़ किया अभिवादन

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी को अपने पिता के साथ बैठा देखा गया। उन्होंने अपने पिता को लड्डू देकर बधाई दी।

Google News Follow

Related

केंद्र सरकार ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दी है। अब लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न मिलने पर ख़ुशी जाहिर की है। लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी को अपने पिता के साथ बैठा देखा गया। उन्होंने अपने पिता को लड्डू देकर बधाई दी। वहीं, लालकृष्ण आडवाणी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।

इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोगों का भारत रत्न दिए जाने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दादा को भारत रत्न दिए जाने पर परिवार बहुत खुश है। आज मां की बहुत याद आ रही है। क्योंकि उनके ( आडवाणी) व्यक्तिगत या राजनीतिक जीवन में उनका बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब इस बारे में मैंने पिताजी को बताया तो वह बहुत खुश हुए और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया।

प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि ” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के लोगों को देश का सबसे बड़ा पुरस्कार दिए जाने पर धन्यवाद दिया। ” वहीं, लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी ने कहा कि मेरे पिता का सार्वजनिक जीवन में योगदान बहुत बड़ा है। उन जीवन के इस पड़ाव पर उनके प्रयासों को शानदार मान्यता मिल रही है। उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से भारत रत्न पुरस्कार मिलने पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देनी चाहिए। मै भी बधाई देता हूं।

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि ” यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है। अखिलेश यादव की तरह जमात ए इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय सचिव मलिक मोहतसिम ने कहा कि मौजूदा सरकार से ऐसे ही लोगों को अवॉर्ड दिए जाने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर कहा है कि मौजूदा सरकार नफरत की सियासत करती है। मौजूदा सरकार ऐसे लोगों को अवार्ड देगी जो अमन चैन नहीं चाहते हैं। यह सरकार बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों को इनाम दे रही है।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी का भारत रत्न से सम्मानित किया जाना हमारे और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने और अटल बिहारी वाजपेयी ने बीजेपी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा बीजेपी के सभी नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

अचानक प्रकट हुई पूनम पांडे, कहा- मै ज़िंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर पर कही यह बात

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के ऐलान पर शरद पवार ने दी बधाई !

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, उनके नाम है यह रिकॉर्ड

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
202,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें