भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया | उन्होंने कहा, एक भारतीय के तौर पर आज मेरे जीवन का बड़ा दिन है|हर पुरस्कार विशेष होता है, लेकिन जब कोई दूसरे देश से आता है, तो यह हमें विश्वास दिलाता है कि हमारे दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत और भूटान का रिश्ता जितना प्राचीन है उतना ही नवीन और समसामयिक भी। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।’
पीएम मोदी के गाने पर किया गरबा प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भूटान की राजधानी थिम्पू पहुंचे| पारो एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया| भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे मोदी का स्वागत करने पहुंचे| पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से थिम्पू तक, 45 किमी की दूरी को भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था। सड़क के दोनों ओर भूटानी नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया| पीएम मोदी के सम्मान में राजधानी में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं| इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के लिखे गाने पर गरबा किया गया|
बता दें कि मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं| इस दौरान उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया| भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को इन सम्मान से सम्मानित किया है| पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं| इस दौरान भूटान की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि पीएम मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व के उत्कृष्ट अवतार हैं| उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी|
गौरतलब है कि भूटान ने कहा कि पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति ने दक्षिण एशिया को मजबूत किया है और सामूहिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है| भूटान के लिए यह सम्मान की बात है कि ऐसे कद का राजनेता भूटानी लोगों का सच्चा मित्र है| प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भरता हासिल करने और एक विकसित राष्ट्र बनने के भूटान के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के दृढ़ समर्थक हैं|
बता दें कि भूटान की ओर से इस सम्मान की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान भूटान के राजा द्वारा की गई थी| प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की ये तीसरी भूटान यात्रा है| पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं| भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा, पूरे देश की ओर से, सभी भूटानी लोगों की ओर से, मैं भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं|
यह भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री भूटान दौरे पर, थिंफू में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत!