26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाचुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला!, बाल-बाल...

चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला!, बाल-बाल बचे!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ​पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ​दुनियां के सभी राष्ट्राध्यक्षों ने तीखी आलोचना करते हुए उसकी जमकर भर्त्सना भी की है|

Google News Follow

Related

इस वर्ष के अंत में ​अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है|इसको लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट द्वारा जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है|इस चुनाव में रिपब्लिकन की ओर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है| 
 
अमेरिका के दोनों पार्टियों की ओर से जोर शोर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है|वही चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया|हमलावर द्वारा ट्रंप पर मात्र थोड़ी ही दूरी से रायफल्स से हमला किया गया| इस हमले में उनके कान को छूती हुई गोली निकली|फ़िलहाल उन्हें तुरंत सुरक्षा कवच के बीच लेकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है|
​वही, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप फ़िलहाल सुरक्षित है|बता दें कि उन​ पर जानलेवा हमला करने वाले एक शूटर को सुरक्षा​ रक्षकों द्वारा मार गिराया गया|इस गोलीबारी में रैली में उपस्थित​ भीड़ में एक अन्य व्यक्ति की ​भी मौत भी हुई है। इस बीच, जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है।
​गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ​पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ​दुनियां के सभी राष्ट्राध्यक्षों ने तीखी आलोचना करते हुए उसकी जमकर भर्त्सना भी की है|वही अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरों ने बताया कि हमलावर की पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट किया जा रहा है|एफबीआई के अनुसार संदिग्ध के पास से पहचान पत्र नहीं बरामद हुआ था, जिसके कारण हमलावर का अब बायोमेट्रिक पहचान की कोशिश किया जा रहा हैं।
​यह हमला उस समय किया गया, जब रिपब्लिकन उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया स्थित बटलर ग्राउंड में एक सभा को संबोधित कर रहे थे|हमलावर थॉमस मैथ्यू कार्यक्रम स्टेज से मात्र 130 कदम की दूरी पर अपना पोजीशन लिया हुआ था|जैसे ही ट्रंप स्टेज से अपना संबोधन शुरू किये मैथ्यू ने अपने राइफल से उन पर हमला कर दिया|इस हमले में ट्रंप के कान को छूती हुई गोली निकल गयी|फ़िलहाल वे सुरक्षित है, लेकिन उसके गोलीबारी करने के तुरंत बाद ही सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने उसे गोली मार दी।बाद में जांच के दौरान हमले वाली जगह से एआर-स्टाइल राइफल भी बरामद की गई।

​अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने भी इस घटना पर अफसोस जताते हुए चिंता जाहिर की है। वारदात के समय अमेरिकी राज्य डेलावेयर में मौजूद बाइडन ने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। बाइडन ने कहा,’सभी एजेंसियों ने मुझे घटना के बाद जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते और ना ही हम ऐसा होने देंगे।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने हमलावर की पहचान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस बीच अमेरिका की एफबीआई ने कहा है कि हमलावर एक 20 वर्षीय युवक थॉमस मैथ्यू था। गोलीबारी के तुरंत बाद ही सीक्रेट सर्विस के एक स्नाइपर उसको भी मार गिराया|

 
यह भी पढ़ें-

Maharashtra: पूर्व सांसद नवनीत राणा​ ने सिर पर ​तुलसी​ ​के​ साथ ​पदयात्रा में लिया भाग!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें