पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने की बात की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता इमरान खान की पार्टी है। पाकिस्तानी नेताओं के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ करवाई करने के आरोपों में इस पार्टी पर प्रतिबंध लाया जाएगा।
इमरान खान की पीटीआई पर लगनेवाले प्रतिबन्ध की जानकारी पाकिस्तान के माहिती एवं प्रसारण मंत्री अताउल्ला तरार ने सोमवार (15 जुलाई ) को दी। अपने बयान में उन्होंने कहा है की, अगर पाकिस्तान को सही दिशा में ले जाना है तो पीटीआई पर प्रतिबन्ध लगाने ही होंगे। साइफर मामला, विदेशी निधी की हेरफेर, 9 में के दंगे इन दंगों पर विश्वपात्र सबूतों के आधार पर पीटीआई पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान ने अपनी राजनीतिक इच्छाओं के लिए देश के परराष्ट्रीय संबंधों को खराब करने की कोशिश की। इमरान खान पर विदेशी फंड के हेरफेर में मामला दर्ज किया गया है, उन्हें 9 मई के दंगों का भी दोषी भी ठहराया गया है। ऐसे और भी कई मामले हैं जिनमें वे दोषी हैं। मंत्री अताउल्ला तरार का कहना है कि इन सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह प्रकरण पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायलय में जा सकता है।
यह भी पढ़े: