24 C
Mumbai
Thursday, November 28, 2024
होमदेश दुनियायोगी आदित्यनाथ ही बने रहेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री !

योगी आदित्यनाथ ही बने रहेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री !

इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बात नहीं हुई|और कयास लगाया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे| 

Google News Follow

Related

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में आशा अनुरूप सफलता नहीं मिलने के बाद यूपी में  राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है|इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को राज्य में मिली असफलता को लेकर मंथन किया जा रहा है|इसको लेकर लखनऊ और दिल्ली भाजपा नेताओं के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है|इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच एक घंटा की बैठक हुई|इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पार्टी अध्यक्ष नड्डा के बीच तकरीबन एक घंटा की मुलाकात हुई|इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बात नहीं हुई|और कयास लगाया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे| 

यूपी की राजनीति में लोकसभा चुनाव नतीजे और संगठन के मुद्दे को लेकर चली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है|जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर इस मुलाकात में बदलाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है| मुख्यमंत्री पद पर मंडराते संकट के बादल फिलहाल झटते दिखाई दे रहे हैं और योगी ही प्रदेश के सीएम बने रहेंगे|वही दूसरी ओर संगठन में बदलाव की पूरी संभावना है|योगी मंत्रिमंडल में भी थोड़ा बदलाव हो सकता है|

उत्तर प्रदेश सियासी मंथन बैठक में भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने करीब एक घंटे तक की मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी को संगठन के बारे में जानकारी दी|प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को संगठन रिपोर्ट में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को वरीयता मिले, सरकार के बीच उनकी बातों को महत्व दिया जाये|बता दें शीघ्र ही यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर जो उपचुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर प्रदेश कार्यकर्ताओं को किस तरीके का सहयोग चाहिए, यूपी में पार्टी संगठन में नई जान फूंकने की जरूरत है, यह बात भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से बताई गई|

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में अपने आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा उपचुनाव और राज्य के कई हिस्सों में आई बाढ़ जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई|सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री मौजूद थे|बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में राज्य के 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं| 

इस बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘बैठक विशेष रूप से आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी और हम उन सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे जहां उपचुनाव होने हैं|सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी टीम बनाई है|पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने भ्रम फैलाया उस भ्रम को भी तोड़ने पर बात की गई|सभी वर्ग के लोगों तक नेता और कार्यकर्ता के पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को आदेश दिया| 

यह भी पढ़ें-

किसकी मिसाइल चुनेगा ब्रज़ील? चीन और भारत की मिसाइल रेस !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
200,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें