ओसिंट डिफेंडर (OSINTdefender) नाम के एक्स’ हैंडल द्वारा अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर बम विस्फोट की खबर दुनिया भर में फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार बम हमले में एक की मौत हुई, दस लोग अभी घायल है और 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हमले के बाद से पूरा तेल अवीव शहर दहल उठा है।
दरअसल यह हमला तेल अवीव के बेन यहूदा क्षेत्र में एक कार बम ब्लास्ट से हुआ है। इस इलाके में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के साथ अन्य देशों के भी दूतावास एवं राजनितिक संस्थाएँ कार्यरत है। इस ब्लास्ट से आसमान में चारों और उठता धुआं दिखाई दिया, जिसके डर से इस इलाके में भगदड़ मच गई। इस भीषण बम हमले की जिम्मेदारी यमन के हूतियों ने ली है। तेल अवीव में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों को सायरन बजा कर और लाउडस्पीकर से घरों में रहने की अपील की जा रही है।
Initial Reports suggest a Car Bomb has Exploded in the Ben Yehuda Area of Tel Aviv, near several Embassies and Diplomatic Sites including the U.S. Consulate. It is Unknown if any Building was Damaged, but Emergency Services are on Scene. pic.twitter.com/u2eig5O714
— OSINTdefender (@sentdefender) July 19, 2024
बम विस्फोट के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हुआ। दरम्यान एक नागरिक की मौत हो चुकी थी तो दस का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद प्रशासन के तरफ से बार-बार सायरन बजा कर लोगों को अन्य हमलों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रहीं है। कहा जा रहा है की यह हमला उस वक्त ही हो रहा है, जब इजरायल पिछले तीन दिनों में हमास के 200 से ज्यादा आतंकी मौत के घाट उतार दिए है। साथ ही यमन के हूती दहशतवादी संगठन इस हमले की जिम्मेदारी ले रहे है।
इस हमले के बाद इजरायल का ख़ुफ़िया विभाग ने हमला ड्रोन से किया गया था ऐसी जानकारी दी है। इसहमले के बाद हूति दहशतगर्दों पर इस्रायल के सोशल मीडिया में पलटवार करने और दोषियों को चुनचुनकर मारने की बात हो रही है।
याद करें जब पिछले साल ( 7 अक्टूबर ) आतंकवादी संगठन हमास ने रत में इस्रायल बॉर्डर से अंदर घुसकर सैकड़ों मासूम इजरालियों को मौत के घाट उतारा था, जिसके बाद इजरायल ने गाजा में युद्ध की घोषणा कर दी। हाल ही में आयी जानकारी के अनुसार गाजा में मृतकों की संख्या 38000 के करीब बताई जा रही है।
यह भी पढ़े-