23 C
Mumbai
Friday, November 29, 2024
होमक्राईमनामामहाराष्ट्र: सायबर पुलिस की सफलता, 30 करोड़ रुपए का गबन समय रहते...

महाराष्ट्र: सायबर पुलिस की सफलता, 30 करोड़ रुपए का गबन समय रहते रोका गया।

साइबर सिक्युरिटी की 1930 हेल्पलाइन कॉल रिसवींग के मामले में पिछले कुछ 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ चल रही है। साथ ही इस साल हेल्पलाइन ने लोगों की मदद करते हुए लगभग 300 करोड़ रुपए फ्रिज कर बचाया है, और उसे लोगों तक वापस पहुँचाया है।

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र सायबर सेक्युरिटी ने हाल ही में चंद मिनटों के दौरान बैंक से अकाउंट में डाल कर 40 करोड़ रुपए गबन करने की कोशिश को असफल कर दिया। इंडसइंड बैंक के आधिकारिक अकाउंट से एक संदिग्ध म्यूल अकाउंट में करीब 40 करोड़ का व्यवहर हुआ था।

साइबर पुलिस ने कहा जब इंडसइंड बैंक के आधिकारिक अकाउंट से संदिग्ध अकाउंट में 40 करोड़ रुपए जितने बड़ा व्यवहार हुआ तो एक सतर्क कर्मचारी ने तुरंत साइबर पुलिस के पास ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराइ, जिसके बाद साइबर पुलिस अलर्ट हो गई। साइबर पुलिस ने अपने बैंकिंग चैनल्स और 1930 हेल्पलाइन के उपयोग के साथ इस अकाउंट को फ़्रिज करवा दिया। साइबर पुलिस का अपने हेल्पलाइन के जरिए सभी बैंक के साथ संपर्क है, जिसके चलते साइबर पुलिस ने कुछ ही मिनटों में इस अकाउंट को फ्रिज करवा दिया।

साइबर सिक्योरिटी के अधिकारीयों ने बताया है की, इंडसइंड बैंक के मामले में अभी पूछताछ और छानबीन शुरु होगी, पैसे को संदिग्ध के अकाउंट में जाने से रोकना, और इस गबन को रोकना हमारी प्राथमिकता थी। फ़िलहाल किसी बैंक के कर्मचारी का मामले में संलिप्त होना, हैकिंग का मामला होना या फिर किसी और मामले की पुष्टि नहीं की जा सकती,पर इस पैसे को चुराया जा रहा था जिसे रोकने में साइबर पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली है।

साइबर पुलिस की इस अलर्टनेस के बावजुद करीब सात से आठ करोड़ रुपए के बीच यह पैसा ट्रांसफर हुआ है और बैंक के 30 करोड़ रूपए बचाने में उन्हें सफलता मिली है। ऐसे साइबर हमलों में केवल एक घंटे के भीतर सभी पैसे ट्रांसफर होने का खतरा होता है जिसे गोल्डन आवर भी कहा जाता है।

आपको बता दें की, साइबर सिक्युरिटी की 1930 हेल्पलाइन कॉल रिसवींग के मामले में पिछले कुछ 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ चल रही है। साथ ही इस साल हेल्पलाइन ने लोगों की मदद करते हुए लगभग 300 करोड़ रुपए फ्रिज कर बचाए है, और उसे लोगों तक वापस पहुँचाया है। इस प्रकरण के बाद साइबर पुलिस ने बैंको को अपनी केवाईसी की प्रक्रिया को और मझबूत बनाने की अपील की है। जिससे की, ऐसे मनी म्यूल अकाउंट पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें:

पांच साल में 633 भारतीय छात्रों की विदेश में मौत; कनाडा में सबसे ज्यादा!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
201,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें