24 C
Mumbai
Wednesday, January 15, 2025
होमक्राईमनामाकनाडा: कैलगरी में खालिस्तानियों द्वारा "किल इंडिया" के नारे!

कनाडा: कैलगरी में खालिस्तानियों द्वारा “किल इंडिया” के नारे!

भारत विरोध के कार्यकर्म में 'किल इंडिया' के साथ 'दिल्ली बनेगा पाकिस्तान' के नारे भी लगे है। साथ ही भारत में किसान आंदोलन की आड़ में कुछ खालिस्तानी समर्थक दल सक्रीय होने की बातें आरही है...

Google News Follow

Related

रविवार (28 जुलाई), कनाडा के कैलिगरी शहर में गैंगवार के दरम्यान मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंग निज्जर और कनिष्क बॉम्बिंग में संलिप्त आतंकी तलविंदर सींग परमार के समर्थन में रैली और रोड शो निकाला था। कैलगरी सी आयी जानकारी के अनुसार, इस रोड शो में खालिस्तानी आतंकी एवं नेताओं के फोटो लगाए गए थे। साथ ही इस रोडशो में “किल इंडिया” के नारे लगते हुए वीडिओ भी वायरल हो रहा है।

यह पढ़ें:

कनाडा के केलिगरी में खालिस्तानी आतंकवादियों के सम्मान कार्यक्रम, मेयर भी जुड़ा है इन कार्यक्रमों के साथ !

दरसल कनाडा में चुनाव का माहौल जारी है। जिस बीच खालिस्तान समर्थकों की भीड़ को अपनी तरफ करने और लोगों का जनसमर्थन हासिल करने के लिए अनेकों राजनितिक पार्टिया गुरूद्वारे कि आड़ में ऐसी रैलियों और रोड शो का समर्थन करते है। जानकारी के अनुसार इस रोड शो के बहाने खालिस्तानी संघटनओं ने सिख समुदाय का रेफेरेंडम करने की बात भी की थी। इस छोटी परंतु लक्षणीय संख्या में उत्तरी अमरीका से खालिस्तानी समर्थक नजर आए।

इस कार्यक्रम और रोडशो में कनाडा के कैलगरी शहर की मेयर का नाम भी शामिल है। स्थानिक सिख समुदाय द्वारा मेयर के खालिस्तानी समर्थकों से गहरे संबंध के साथ उनसे कैलगरी में खालिस्तानियों के लिए मैदान खुला करने के आरोप भी लगे है। फ़िलहाल कनाडा अभिव्यक्ति की आजादी, भाषण की आझादी के कारण देते हुए ऐसी गतिविधियों को समर्थन भी कर रहा है, जबकि वर्ष 1985 के एयर इंडिया के कनिष्क एयरलाइन की बॉम्बिंग में कनाडा के हाथ जल चुके है।

आप को बता दें, इस भारत विरोध के कार्यकर्म में ‘किल इंडिया’ के साथ ‘दिल्ली बनेगा पाकिस्तान’ के नारे भी लगे है। साथ ही भारत में किसान आंदोलन की आड़ में कुछ खालिस्तानी समर्थक दल सक्रीय होने की बातें आरही है, अब इन गुटों द्वारा किसान आंदोलन का देशभर में दूसरा चरण शुरु करने की बाते उठ रहीं है।

यह भी पढ़ें:  

त्रिपुरा: बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठ गिरफ्तार !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,229फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
222,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें