27 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमदेश दुनियाअब तक 150 टनल ध्वस्त कर चुका है इजरायल, राफा ब्रिगेड को...

अब तक 150 टनल ध्वस्त कर चुका है इजरायल, राफा ब्रिगेड को भी लाया घुटनों पर !

हमास के कमांडर इन चीफ मुहम्मद डेफ की मौत के बाद हमास कमजोर हुआ है। वहीं कहा जा रहा है इजरायली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और कडोम ने ईरान में बैठे हमास अध्यक्ष इस्माइल हानियां को भी निपटा दिया।हमास के मिटने से इजरायल द्वारा गाजा में युद्ध को रोकने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। 

Google News Follow

Related

2023 के अक्तूबर में आतंकी संघटन हमास द्वारा इजरयाली नागरिकों को निशाना बनाने के बाद इजरायल की पेलेस्टाइन में चल रही जंग को एक साल होने को है। ऐसे में इजरायल जल्द से जल्द गाझा से निकलना चाहता है, लेकिन पेलेस्टाइन में मौजूद छोटे मोटे आतंकी संघटन और लेबनान के हिजबुल्ला जैसे बड़े आतंकी संघटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। इसी बीच इजरायली डिफेंस फोर्सेस द्वारा पैलेस्टाइन में अब तक 150 से अधिक टनल को ध्वस्त करने की खबर आई है।

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपना बयान साझा करते हुए जानकारी दी है, की इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) द्वारा गाझा में हमास द्वारा बनाई गई 150 से अधिक टनल नष्ट की गई है। साथ ही गाजा में मौजूद राफा ब्रिगेड ने भी IDF की 162 वीं डिवीजन के सामने घुटने टेंक दिए है। वहीँ इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक भाषण के दौरान कहा है की वो आने वाली हर स्थिती के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:

आसाम में हिमंता नहीं राजी, क्या करेगा काज़ी !

कन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत; नाबालिग पीड़िता की बुवा भी गिरफ्तार!

आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में धमाका; केंद्र की ओर से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद!

रक्षामंत्री योव गैलेंट ने अपने बयानों में कहा है, “सबसे महत्वपूर्ण बात… यह याद रखना है कि युद्ध के लक्ष्य क्या हैं, युद्ध के सभी लक्ष्यों को पूरा करना, हमास के संबंध में भी और बंधकों के संबंध में भी।” वहीं इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू भी उत्तरी इजरायल के वायुसेना बेस पर गए थे,जहां अपनी वायुसेना का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा है, “”वायु सेना हमारी दृढ़ शक्ति है जो जानती है कि हमारे दुश्मनों पर कैसे वार करना है।…यहां ग्राउंड क्रू, पायलट और कमांडर वीरतापूर्ण काम कर रहे हैं। वे इसे बार-बार साबित करते हैं, और अगर हमें करना होगा – तो हम इसे बार-बार साबित करेंगे।”

आपको बता दें, की पिछले 10-11 महीनों के इजरायल-हमास युद्ध में इजरायल हमेशा से प्रभावी रहा है। वहीं हमास के कमांडर इन चीफ मुहम्मद डेफ की मौत के बाद हमास कमजोर हुआ है। वहीं कहा जा रहा है इजरायली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और कडोम ने ईरान में बैठे हमास अध्यक्ष इस्माइल हानियां को भी निपटा दिया। हमास के मिटने से इजरायल द्वारा गाजा में युद्ध को रोकने की उम्मीद भी लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 

हाईकोर्ट ने बदलापुर पुलिस को लगाई फटकार; “4 साल की बच्चियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा, क्या स्थिति है?”

झारखंड: राजनीति नहीं छोड़ेंगे, नई पार्टी बनाएंगे- पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,299फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें