उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से लैंडस्लाइड की घटना सामने आयी है। इस खबर के साथ मलबे में फंसे 4 लोगों को बचने के लिए रक्षा टीमों को भेजा गया था। वहीं मलबे के अंदर से चारों की मौत की खबर मिली है। फाटा हैलीपैड के खाट गदेरा इलाके में लैंडस्लाइड की वजह से चार नेपाली नागरिकों की मौत हुई है।
दरसल घटना गुरुवार (22 अगस्त ) देर रात की है, जहां मलबे में चार लोगों के धंसने की खबर बताई गई थी। खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन रवाना किए गए थे। कहा जा रहा है की, घटना के तुरंत बाद SDRF ने मलबे में फंसे लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मलबे के अंदर से चार शव पाए गए। DDRF द्वारा चारों शवों को रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के कथन अनुसार चारों लोग नेपाल के नागरिक थे।
यह भी पढ़ें:
अयोध्या रेप केस: बेकरी के बाद मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी चला बुल्डोजर !
अब तक 150 टनल ध्वस्त कर चुका है इजरायल, राफा ब्रिगेड को भी लाया घुटनों पर !
उत्तरखंड में कई हफ्तों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। साथ ही लैंडस्लाइड जैसी दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा है। वहीं उत्तराखंड की चमोली पुलिस द्वारा मलबे के ढहने से बद्रीनाथ राजमार्ग बंद किया गया है, जिसकी जानकारी चमोली पुलिस ने ट्वीट कर दी है।
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
𝐃𝐚𝐭𝐞 𝟐𝟑/𝟎𝟖/𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐓𝐢𝐦𝐞 𝟎𝟔:𝟎𝟎 𝐀𝐌
जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग #नन्दप्रयाग #छिनका #गुलाबकोटी #पागलनाला व #कंचननाला (बद्रीनाथ) के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध है। pic.twitter.com/xBpDp1ONV3
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 23, 2024
तो मौसम विभाग द्वारा 23 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भरी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के भरी बारिश की संभावना करने वाली रिपोर्ट में देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कई इलाके शामिल है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद डॉक्टर मरीजों के पास लौटने को तैयार !
विभव कुमार से जांच में सहयोग नहीं: दिल्ली पुलिस का SC में स्पष्टीकरण !